आइए जानते हैं कि किन बातों का पालन करने से व्यक्ति कभी हारेंगे नहीं ?
भाई को उचित हिस्सा दें शास्त्रों के अनुसार, भाई और देव का अंश नहीं लेना चाहिए। इसे लेने से जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अपने भाई को उचित हिस्सा देना चाहिए।
पढ़ते रहें जीवन में सफल होने के लिए याद रखने वाली बातों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें punjab keshri .com के साथ।
इस आदत से दूर रहें व्यक्ति को जीवन में आलस करने से बचना चाहिए। आलसी लोगों को समय से सफलता नहीं मिलती है। ऐसे लोग कार्य को करते समय रिस्क लेने में भी पीछे रहते हैं।
सेहत को दुरुस्त रखें आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सेहत को दुरुस्त रखने के लिए समय-समय पर खाना चाहिए। इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है।
हमेशा एक्टिव रहें व्यक्ति को किसी भी कार्य को करने के लिए पीछे नहीं हटना चाहिए। हमेशा कार्य को करने के एक्टिव रहना चाहिए। इससे जल्द सफलता मिलती है।
पहला व्यक्ति की मधुर वाणी और दूसरा सज्जन व्यक्ति की संगति
अपनी मीठी वाणी और अच्छे लोगों की संगति में रहकर ही जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है।