Chanakya की इन बातों को मानने से जीतेंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Chanakya की इन बातों को मानने से जीतेंगे आप

आचार्य चाणक्य जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आचार्य चाणक्य ने कई बाते बताई हैं।

आइए जानते हैं कि किन बातों का पालन करने से व्यक्ति कभी हारेंगे नहीं ?

9bb39758990e30eb40fe21c1576081b6

भाई को उचित हिस्सा दें शास्त्रों के अनुसार, भाई और देव का अंश नहीं लेना चाहिए। इसे लेने से जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अपने भाई को उचित हिस्सा देना चाहिए।

9676e316c8986c865f0997d9376d6d3f

पढ़ते रहें जीवन में सफल होने के लिए याद रखने वाली बातों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें punjab keshri .com के साथ।

5170e8097a1de3784996e8ca3d2c8809

इस आदत से दूर रहें व्यक्ति को जीवन में आलस करने से बचना चाहिए। आलसी लोगों को समय से सफलता नहीं मिलती है। ऐसे लोग कार्य को करते समय रिस्क लेने में भी पीछे रहते हैं।

4866338545c482eb0939676febc1a313

सेहत को दुरुस्त रखें आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सेहत को दुरुस्त रखने के लिए समय-समय पर खाना चाहिए। इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है।

c1e3ef831be820e80b0bfcba2d18da90

हमेशा एक्टिव रहें व्यक्ति को किसी भी कार्य को करने के लिए पीछे नहीं हटना चाहिए। हमेशा कार्य को करने के एक्टिव रहना चाहिए। इससे जल्द सफलता मिलती है।

00cf1bbf07202b595b250d68e45342f9

पहला व्यक्ति की मधुर वाणी और दूसरा सज्जन व्यक्ति की संगति

0d435523defe19c143ef4b0100f40a87

अपनी मीठी वाणी और अच्छे लोगों की संगति में रहकर ही जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है।

b42fc9385efb8b589d5574426089b0aa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।