प्रत्येक साल 1 दिसंबर को World AIDS Day मनाया जाता है
इन दिन को मनाने का उद्देश्य जागरुकता फैलाना और इससे प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता दिखाना है
ऐसे में चलिए जानते हैं कि किन चीजों से AIDS हो सकता है
बता दें कि AIDS काफी गंभीर बीमारी है, जो HIV के संक्रमण के कारण होती है
यदि किसी व्यक्ति को HIV संक्रमित की रक्त चढ़ाया जाए तो उसे भी ये हो सकता है
AIDS एक इंसान से दूसरे इंसान में ट्रांसमिट नहीं होता है, बल्कि HIV होता है
असुरक्षित यौन संबंध के कारण HIV संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति तक फैल सकता है
वहीं, कोई मां HIV संक्रमित है तो गर्भावस्था डिलीवरी या स्तनपान के जरिए भी ये बच्चे में जा सकता है
HIV से पीड़ित व्यक्ति मेडिकेशन टर्म्स फॉलो कर एक सामान्य जिंदगी जी सकता है