40 प्लस उम्र की महिलाएं पहनें भाग्यश्री जैसी साड़ियां, शादी में मिलेगा स्टनिंग लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

40 प्लस उम्र की महिलाएं पहनें भाग्यश्री जैसी साड़ियां, शादी में मिलेगा स्टनिंग लुक

40 प्लस उम्र की महिलाओं के लिए भाग्यश्री की साड़ी बेस्ट चॉइस

3780142893264264765767041262325965413148303n

शादी में अगर रिसेप्शन पार्टी अटेंड करनी है तो भाग्यश्री की तरह ब्लैक कलर की गोल्डन बेबी पोल्का डॉट साड़ी कैरी की जा सकती है

37772771213451618596865864566497922507451742n

इस तरह की साड़ी डैज़लिंग लुक देगी, एक्ट्रेस की तरह ईयररिंग्स और मिनिमम ज्वेलरी से लुक कंप्लीट करें

4425074536745279814530164941248967102001632n

भाग्यश्री का ये लुक स्टनिंग है, एक्ट्रेस ने डार्क ग्रीन कलर की प्लेटेड फैब्रिक वाली साड़ी कैरी की है

4416211584262978301299486750008809899337527n

उन्होंने अपनी साड़ी को फ्री पल्लू में ड्रेप किया है, मैचिंग नेकलेस के साथ ईयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया है

364247009273747341950116171755447577673040n

भाग्यश्री की तरह आप मैचिंग एंब्रॉयडरी की साड़ी भी वेडिंग सीजन की वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं, एक्ट्रेस ने रेड कलर की साड़ी कैरी की है

36496086611999585473390856185721832856617719n

उन्होंने पर्ल की माला में ग्रीन स्टोन का पेंडेंट कैरी किया है और मैचिंग रिंग, ईयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया है

45956827316676821573583082208989308969380857n

बनारसी साड़ियां हर उम्र की महिलाओं पर खूब जंचती हैं, वेडिंग सीजन के लिए अगर आप एक ब्राइट कलर ढूंढ रही हैं तो एक्ट्रेस भाग्यश्री की तरह रेड बॉर्डर वाली पर्पल कलर की साड़ी कैरी कर सकती हैं

4602068834902448105812792721116247741566189n

एक्ट्रेस ने हैवी ज्वेलरी वियर की है, बालों में गजरा लगाए वो बला की खूबसूरत लग रही हैं

4544140698324070589844053760568568905077724n

बंधेज साड़ी हर मौके पर शानदार लुक देती हैं, फिर चाहे शादी हो या फिर फेस्टिवल, फिलहाल वेडिंग फंक्शन में थोड़ी भारी साड़ियां अच्छी लगती हैं, इसलिए भाग्यश्री के इस लुक से आइडिया लें

45452234111519591560626496507097312999299980n

एक्ट्रेस ने पिंक कलर की बंधेज साड़ी पहनी है, जिसके बॉर्डर बनारसी एंब्रॉयडरी से तैयार किए गए हैं, फ्री पल्ले में बंधी साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।