Winter Season Fruits: ठंड के मौसम में जरूर करें इन फलों का सेवन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Winter Season Fruits: ठंड के मौसम में जरूर करें इन फलों का सेवन

Winter Season Fruits: ठंड के मौसम में जरूर करें इन फलों का सेवन

pexels alesiakozik 6064814

ठंड का मौसम आ रहा है, ऐसे में आपको ये पता होना चाहिए कि सर्दी के मौसम में कौन से फल जरूर खाने चाहिए ताकि आप बीमारियों से दूर रहें

pexels jj jordan 44924743 7585533

कीवी

कीवी में विटामिन सी, ई और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, सर्दी में इस फल का रोज सेवन करने से आप मौसमी बीमारियों से दूर रहेंगे

pexels vince alvino 24188 103826

अंगूर

अंगूर में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की मात्रा काफी अच्छी होती है, साथ ही इसमें पोटैशियम भी पाया जाता है। इसे खाने से सर्दी-जुकाम के अलावा आंखों की परेशानी भी दूर रहती है

pexels thirdman 6534579

संतरा

संतरा में विटामिन सी की मात्रा काफी अच्छी होती है, ये जुकाम जैसी दिक्कतों को दूर रखती है

pexels anete lusina 6331114

स्ट्रॉबेरी

ये फल भी एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, साथ ही इसमें फाइबर होता है, जिससे पाचन अच्छा होता है

pexels cottonbro 4661297

सेब

फाइबर से भरपूर सेब में कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं। इसके सेवन से आप कई बीमारियों से बचे रह सकते हैं

Guava

अमरूद

अमरूद कई पोषक तत्व होते हैं, ये शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है

pexels any lane 5946062

अनार

अनार शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा रखने में मदद करता है और खून संबंधि कई दिक्कतों को नियंत्रित रखता है

pexels ariana gavra 388697 1087568

ये स्टोरी सिर्फ सामान्य जानकारी पर आधारित है, अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।