दिल्ली में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जिन्हें माना जाता है कि वे भूतिया हैं
उनमें से एक है अग्रसेन की बावली इसके रहस्यों के बारें में आपने बहुत सी कहानियां सुनी होंगी
कुछ किस्सों की वजह से इस जगह को हॉन्टेड प्लेस भी कहते हैं
ये बावली दिल्ली के कनॉट प्लेस और जंतर-मंतर के पास हेली रोड पर स्थित है
इस जगह को देखने के लिए देश- विदेश से लोग आते हैं
60 मीटर लंबी और 15 मीटर चौड़ी इस बावली में 105 सीढ़ियां हैं
महाराजा अग्रसेन ने इस बावली को 14वीं शताब्दी में बनवाया था
यहां पर बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है. जैसे पीके, सुल्तान आदि