मच्छरों से सभी लोग परेशान रहते हैं, क्योंकि ये काटते हैं और लोगों का खून पीते हैं
कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोगों को मच्छर कम काटते हैं तो कुछ लोगों को बहुत ज्यादा
कई लोगों का मानना होता है कि मच्छर ज्यादा उन्हें की काटते हैं जिनका खून मीठा होता है, लेकिन ये गलत है
बता दें कि जब आप सांस लेते हैं, तो आपके शरीर से कार्बन डाइऑक्साइड निकलती हैं, ये मच्छरों को आकर्षित करती है
मच्छर गर्म तापमानन में ज्यादा सक्रिय होते हैं। वहीं, जब आपका शरीर गर्म होता है तो ये मच्छरों को ज्यादा आकर्षित करता है
मच्छर नमी वाले वातावरण में ज्यादा रहते हैं। जब आपका शरीर पसीने से तर होता है, तो ये अपने आप भी मच्छरों को बुलावा देता है
मच्छर काले और गहरे रंगों को ज्यादा आकर्षित करते हैं। जैसे काला या कोई गहरा रंग। वहीं, परफ्यूम और डिओ की गंध भी इन्हें आकर्षित करती हैं
एक रिपोर्ट के मुताबिक, O बल्ड ग्रुप वाले लोगों का मेटाबॉलिक रेट अधिक होने के कारण भी मच्छर उन्हें काटते हैं