वो कौनसे देश हैं जहां भारतीय ऊंचे पदों पर हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वो कौनसे देश हैं जहां भारतीय ऊंचे पदों पर हैं

Blessings

भारतीय मूल के लोगों ने दुनिया के अलग अलग देशों में ऊंचे पदों पर काम किया है

ऋषि सुनक ने किये अक्षरधाम दर्शन UK Prime…

ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले अश्वेत प्रधानमंत्री बने और 200 साल में सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे।

Kamala Harris

कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला और पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति हैं।

39f690105434c872a11c0b6813d8dc63

2 अगस्त, 2020 को, मोहम्मद इरफ़ान अली का जन्म वेस्ट कोस्ट डेमारा के लियोनोरा में एक मुस्लिम इंडो-गुयाना परिवार में हुआ था।

AntonioCostaPortrait2024cropped

एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा जीसीआईएच 2015 से पुर्तगाल के प्रधान मंत्री हैं और देश के 119वें पीएम हैं।

ЧандрикаперсадСантохи

पूर्व पुलिस अधिकारी चंद्रिकाप्रसाद ‘चान’ संतोखी 2020 से सूरीनाम के नौवें राष्ट्रपति हैं। उन्हें निर्विरोध चुनाव के माध्यम से चुना गया।

मॉरीशस के राजनेता प्रविंद कुमार जगन्नाथ 2017 से प्रधानमंत्री बने। हिंदू परिवार में जन्मे जगन्नाथ के पूर्वज उत्तर प्रदेश से हैं।

Leo Varadkar

लियो एरिक वराडकर जून 2020 में आयरलैंड टानाइस्ट और उद्यम, व्यापार और रोजगार मंत्री के रूप में कार्यरत हुए ।

prithvirajsing roopun facebook gis mauritius

पृथ्वीराजसिंह रूपुन या प्रदीप सिंह रूपुन 2019 में मॉरीशस के सातवें राष्ट्रपति बने उनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था जो आर्य समाज के अनुयायी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।