IIM लखनऊ और रोहतक में से कौन देता है सबसे अच्छी प्लेसमेंट ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IIM लखनऊ और रोहतक में से कौन देता है सबसे अच्छी प्लेसमेंट ?

IIM लखनऊ और IIM रोहतक के MBA प्रोग्राम में एडमिशन कैट स्कोर के जरिए होता है।

25946 IIML New

इस साल CAT परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को किया जाना है। एग्जाम में सफल कैंडिडेट IIM में दाखिला ले सकते हैं।

images 35

आइए जानते हैं कि IIM लखनऊ और IIM रोहतक में से किसमें अधिक पैकेज पर प्लेसमेंट होता है?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार IIM लखनऊ में इस बार अधिकतम इंटरनेशनल पैकेज 1.23 करोड़ सालाना का मिला था।

1607686166phphPVn1I

वहीं IIM लखनऊ में अधिकतम नेशनल प्लेसमेंट पैकेज 65 लाख और एवरेज 30 लाख रुपए सालाना का मिला था।

IIM Rohtak 1

IIM रोहतक में 2024 बैच के लिए अधिकतम प्लेसमेंट पैकेज 48.25 लाख रुपए सालाना तक था।

online iim rohtak top

वहीं 2024 में IIM रोहतक का एवरेज पैकेज 19.27 LPA .

3735 Indian Institute of Management Rohtak1 1

लेकिन 2023 में IIM रोहतक का एवरेज पैकेज 18.73 रुपए LPA था।

images 36

तो आप अपनी आवश्यकता अनुसार अपना पसंदीदा कॉलेज चुन सकते है।

3735 Indian Institute of Management Rohtak1 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।