ड्राई फ्रूट की डिमांड दुनियाभर में होती है। इन्हीं ड्राई फ्रूट में मखाना भी शामिल है
मखाना सेहत के साथ ही खाने का स्वाद भी बढ़ाते हैं
मखाना व्रत के समय बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है
लेकिन क्या आपको पता है कि मखाना की खेती सबसे ज्यादा कहां की जाती है
दरअसल, भारत के उत्तर बिहार में मखाना की सबसे ज्यादा खेती की जाती है
उत्तर बिहार के मधुबनी, दरभंगा और आस-पास के जिलों में खेती होती है
बता दें कि दुनियाभर में मखाना का 90 प्रतिशत पैदावार भारत में ही होती है
इस 90 फीसदी में से 80 फीसदी उत्तर भारत बिहार में पैदा होता है
मखाना को लोग व्रत या नमकीन की तरह खाते हैं
मखाना कई बीमारियों में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है