सर्दियों में धूप लेने से क्या होता है? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में धूप लेने से क्या होता है?

सर्दियों में धूप लेने से क्या होता है?

pexels stijn dijkstra 1306815 2583854

सर्दियों में हल्की गुनगुनी धूप से सिर्फ शरीर को गर्माहट ही नहीं मिलती, बल्कि ये सेहत के लिए भी काफी अच्छी होती है

pexels amin mlk 152148114 29544709

धूप से हमारे शरीर को विटामिन D मिलता है, ये हड्डियों और इम्यून सिस्टम के लिए काफी जरूरी होता है

pexels pixabay 206395

सूरज की किरणें बॉडी में तनाव कर मूड बेहतर करने वाले हार्मोन सेरोटोनिन को बढ़ाती हैं

pexels minan1398 1248936

धूप से शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स बनते हैं, ये शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं

pexels pixabay 70365

हल्की धूप में रात में अच्छी नींद लाने में मदद करने वाला मेलाटोनिन हार्मोन भी बनता है

pexels timo volz 837240 1717868

सूरज की ये हल्की किरणें हार्ट को बेहतर रखने में मदद करती है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा भी कम होता है

pexels freddy photography llc rezvanian 2046158892 29171780

ये किरणें आपको तरोताजा रखती हैं, साथ ही ये ब्लड प्रेशर को भी संतुलित रखने में मदद करती है

pexels pavel danilyuk 7406066

धूप में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, इससे स्किन की डीप क्लीनिंग करने के साथ ही मुंहासे या एलर्जी को कम करने में हेल्प मिलती है

pexels uiliamnornberg 28988775

ये लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है, अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।