पाकिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के विद्रोहियों ने हाइजैक कर लिया है
इस ट्रेन में लगभग 500 की संख्या में यात्री सवार हैं
एक बयान में BLA ने हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि उन्होंने ट्रेन से सुरक्षा बलों सहित लोगों को बंधक बना लिया है
आइए जानते हैं वो कौन सा जगह है जहां उग्रवादियों ने ट्रेन को बंधक बनाया है
अब-ए-गम बलूचिस्तान प्रांत में स्थित एक छोटा सा कस्बा है, जो क्वेटा से लगभग 70 किलोमीटर दूर है.
यह कस्बा जाफर एक्सप्रेस के रूट पर कोलपुर और माछ स्टेशनों के बाद आता है
यह क्षेत्र अपने पहाड़ी इलाकों और दुर्गम रास्तों के लिए जाना जाता है
ट्रेन को एब-ए-गम नामक जगह पर हाईजैक कर लिया गया है
Jaffar Train Hijack: 155 बंधकों का रेस्क्यू , जानिए क्या है BLA की मांगे ?