Wedding Functions: भारी-भरकम लहंगा पहनकर हो गई हैं बोर, तो वेडिंग फंक्शन में पहनें ये आउटफिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wedding Functions: भारी-भरकम लहंगा पहनकर हो गई हैं बोर, तो वेडिंग फंक्शन में पहनें ये आउटफिट

44071988918845188919952963943937410767803651n

सिंपल अनारकली सूट तो आपने बहुत पहने होंगे, अब मार्केट में अनारकली गाउन काफी ट्रेंड कर रहे हैं, आप भी अपने कलेक्शन में इन्हें शामिल कर सकती हैं

4409692054083084787477473784813494211924974n

एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी का ये लुक भी देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है, इस गाउन को हैवी दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं

3355734869243827787549343849845843576344971n

अगर स्टाइल के साथ कंफर्ट चाहिए तो शरारा सूट कैरी कर सकती हैं, भारी-भरकम लहंगे की जगह आपके लिए ये सूट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है

3355798579379743073902008794672110686852023n

इसे पहनने के बाद आप बहुत ही खूबसूरत दिखेंगी, शरारा के साथ शॉर्ट कुर्ती बहुत ही क्लासी और ट्रेडिशनल वाइब्स देती है

3354996711975697929185212859421126537569575n

इसके साथ दुपट्टे को फ्री स्टाइल में कैरी करें, शरारा सूट के साथ आप हैवी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं

2711668711286758596222656938470314666473419n

अगर आप नॉर्मल साड़ी से हटकर कुछ स्टाइल करने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको शिमरी साड़ी पहन सकती हैं

41389762014176305057711171613421878898553851n

नाइट फंक्शन्स के लिए शिमरी साड़ियां काफी खूबसूरत लगती हैं, मलाइका की तरह आप प्रिंटेड साड़ी पहन सकती हैं

41242875469088964658593547357434903448482321n

इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है, स्टाइलिश दिखने के लिए आपको ये साड़ी लुक इस वेडिंग सीजन में जरूर ट्राई करना चाहिए

472135960184768637830524252021887239185769898n 250 प्लस माधुरी दीक्षित के इन साड़ी लुक्स से लें फैशन इंस्पिरेशन, लुक दिखेगा ग्लैमरस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।