घूमने जाना है पर दूर नहीं जाना चाहते, मुरादाबाद के पास मिलेगी कश्मीर वाली फील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घूमने जाना है पर दूर नहीं जाना चाहते, मुरादाबाद के पास मिलेगी कश्मीर वाली फील

नवम्बर महीना आधा बीत चुका है, सर्दिया आ गयी है, यह समय है उत्तराखंड जाने का

नवम्बर महीना आधा बीत चुका है, सर्दिया आ गयी है, यह समय है उत्तराखंड जाने का

k3

मुरादबाद के आसपास भी कई हिल स्टेशन हैं, जिनको आप एक्सप्लोर कर सकते हैं

k4

अलमोड़ा मुरादाबाद से 181 KM दूर है। पहाड़ियों पर बसी ये जग़ह जन्नत से कम नहीं है

k5

अल्मोड़ा में शानदार वन्य जीव, सांस्कृतिक धरोहरें और हस्तशिल्प कारीगरी भरी हुई हैं

k6

यहां नंदा देवी मंदिर, कसार देवी मंदिर, चितई गोलू देवता मंदिर जैसी जगहें प्रमुख हैं

k8

नैनीताल की झील और झरने देखने लायक हैं, देवदार की हसीन वादियां मन मोह लेती हैं

k7

यहां घूमें नैनी झील, नैना देवी मंदिर, केव गार्डन और व्यू पॉइंट। बरेली से नैनीताल करीब 142 किमी. दूर है

k9

मसूरी की दूरी मुरादाबाद से 234 KM है। मसूरी पहाड़ियों की रानी नाम से प्रसिद्ध है। यह प्रसिद्ध हिल स्टशनों में आता है।

k10

मसूरी में आप माल रोड, मसूरी झील, गन हिल, लाल टिब्बा दर्शनीय स्थल, गन हिल पॉइंट जैसी जगहों को एक्स्प्लोर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।