देश में इस समय सबसे अच्छे नेटवर्क देने वाले दो टेलीकॉम कंपनी है JIO औऱ AIRTEL है दोनों ही उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए जानी जाती है।
JIO औऱ AIRTEL दोनों ने 84 दिनों की वैलिडिटी का प्लान जारी किया है लेकिन दोनों के वैलिडिटी प्लान की कीमतों में अंतर है।
JIO का 84 दिनों का सबसे सस्ता प्लान 479 रुपये का है।
JIO के 479 के प्लान में 6 GB का हाई स्पीड डेटा दिया जाता है।
उपभोक्ताओं को JIO के 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा जाती है।
अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ उपभोक्ताओं को 1 हजार SMS दिए जाएंगे।
AIRTEL का 84 दिनों की वैलिडिटि का प्लान 509 रुपये का है।
इस प्लान में उपभोक्ताओं को 6 GB तक इंटरनेट दिया जाएगा।
AIRTEL उपभोक्ताओं को रोज 100 SMS देता है।
AIRTEL और JIO दोनों के प्लान की कीमत और सुविधा दोनों एक ही है लेकिन फिर भी AIRTEL का प्लान उपभोक्ताओं को महंगा पड़ता है।