Cocktail Parties में Bollywood Celebrities के ये ग्लैमरस Hot लुक्स करें ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Cocktail Parties में Bollywood Celebrities के ये ग्लैमरस Hot लुक्स करें ट्राई

image 1016060

सेलिब्रिटीज की तरह स्टाइलिश लुक्स क्रिएट कर डिनर या पार्टी करना पसंद करते हैं तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के आउटफिट्स से आइडियाज लेकर लुक क्रिएट कर सकती हैं।

image 5687884

बॉलीवुड की सुपर स्टाइलिश जेन जी एक्ट्रेस खुशी कपूर बहन जाह्नवी कपूर की तरह ही आजकल अपने सुपर स्टाइलिश अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

image 2906879

बॉलीवुड की सुपर स्टाइलिश जेन जी एक्ट्रेस खुशी कपूर बहन जाह्नवी कपूर की तरह ही आजकल अपने सुपर स्टाइलिश अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

image 3830011

ऐसे में खुशी के इस आउटफिट की बात करें तो उन्होंने इस लुक में स्टाइलिश ऑफ शोल्डर फ्रंट स्लिट कट ब्लिंगी ड्रेस को मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है।

image 2906879

खुशी कपूर ने इस लुक को ग्लोइंग मेकअप और बिची वेव्स के साथ कंप्लीट किया है।

image 6298161

साल 2024 में एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों में नजर आने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इस लुक में भी कहर ढा रही हैं।

image 6373117

इस लुक में तृप्ति डिमरी ने सुपर स्टाइलिश और ट्रेंडी व्हाइट ब्लेजर ड्रेस को न्यूड हील्स और डायमंड इयररिंग्स के साथ कैरी किया है।

image 5417647

आजकल ब्लेजर स्टाइल ड्रेसेज काफी पॉपुलर हैं। ऐसे में आप भी खास इवेंट पर तृप्ति का ये सटल लुक हॉफ टाय हेयर स्टाइल और नेचुरल मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं।

image 7409276

बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने स्टाइलिश लुक्स के चलते अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं।

image 6489755

एक्ट्रेस सुहाना खान ने इस लुक में सुपर हॉट और ट्रेंडी कॉरसेट टॉप के साथ फ्रंट स्लिट स्कर्ट को कैरी किया है।

image 9947401

ऐसे में आप भी सुहाना खान की तरह सुपर स्टाइलिश और हॉट नजर आना चाहती हैं। तो सुहाना का ये ब्लैक कॉरसेट आउटफिट ग्लैम मेकअप और बढ़िया हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।

image 7870781

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फैशन ‘बे’ यानी सुपर स्टाइलिश जेन जी एक्ट्रेस अनन्या पांडे का ये हॉट लुक न्यू ईयर ईव के लिए बेस्ट है।

image 4257252

इस लुक में अनन्या पांडे ने सुपर स्टाइलिश और क्लासिक रेड ऑफ शोल्डर गाउन को रेड हील्स के साथ कैरी किया है।

image 1016060

ऐसे में आप भी अनन्या पांडे के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर डायमंड इयररिंग्स, ग्लोइंग मेकअप और स्लीक हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।

image 1155492

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फैशन दीवा जाह्नवी कपूर अपने यूनिक फैशन सेंस और वर्सेटाइल लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं।

image 7222303

जाह्नवी ने इस लुक में गोल्डन कलर के शिमरी ऑफ शोल्डर गाउन को मॉडर्न ज्वेलरी के साथ कैरी किया है। जाह्नवी कपूर का ये स्टाइलिश ब्लिंगी आउटफिट पार्टी फंक्शन के लिए बेस्ट हैं।

image 638543

ऐसे में आप भी न्यू ईयर पार्टी में जाह्नवी का गोल्डन लुक क्रिएट कर गॉर्जियस नजर आ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।