होली के दौरान आंखों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। होली के रंग अगर आपकी आंखों में पड़ जातें हैं तो इससे आंखों को काफी नुकसान हो सकता है
होली के दिन केमिकल रंगों से जलन और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए होली के दौरान आंखों की देखभाल करना बहुत जरूरी हैहोली
Holi के रंग में रंगा जोधपुर, बाजारों में गुलाल और पिचकारी की धूम
होली के दौरान सूखे और गीले रंग आंखों में चले जाते हैं, जिससे जलन, खुजली और कभी-कभी गंभीर संक्रमण होने का खतरा भी बढ़ जाता है
ऐसे में आप कुछ जरूरी उपाय अपनाकर अपनी आंखों को होली के रंगों से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं
गहरे केमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल न करें
होली खेलने से पहले आंखों के चारों ओर नारियल तेल या पेट्रोलियम जेली लगाएं
अगर सूखा रंग आंखों में चला जाए, तो उसे ठंडे पानी से तुरंत आंखों को धोएं
गॉगल्स या सनग्लासेस पहनकर ही होली खेलें
अगर आंखों में रंग चला जाए तो किसी भी हालत में आंखों को मसलें नहीं
Holi Special Dishes: इस रंगों के त्यौहार पर बनाएं ये स्वादिष्ट व्यंजन और आपस में बांटें प्यार