सोशल मिडिया के युग ज्यादातर समय लोग वॉट्सऐप के अलावा, फेसबुक, इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.
घंटों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समय बिताने के यदि आपको पछतावा होता हैं, की ये समय अपनी जॉब या पढ़ाई के लिए लगाते तो आपका कुछ भला होता।
क्या आप जानते हैं? इंस्टाग्राम यूजर्स अपने समय को बचा भी सकते हैं, उनके लिए इंस्टाग्राम ऍप्लिकेशन पर समय बिताने की लिमिट भी होती हैं।
इंस्टग्राम अपने यूजर्स को डेली लिमिट का ऑप्शन देता हैं, जिसे शुरू करने के बाद आप अपनी आदत में सुधार कर सकते हैं।
सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करना होगा। अब टॉप राइट कॉर्नर पर मेन्यू ऑप्शन पर टैप करना होगा।
सेटिंग और Activity के साथ समय स्पेंट का ऑप्शन चुनना होगा और डेली लिमिट को टैप करना होगा
अब यहां 15 min, 30 min, 45 min, 1 hour, 2 hour में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर करने के बाद जब भी आप इंस्टाग्राम चालू करोगे आपके द्वारा तय समय को बिताने के बाद अलार्म आएगा।