ट्रैवल लोन से करें विदेश यात्रा, बजट की चिंता को कहें अलविदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रैवल लोन से करें विदेश यात्रा, बजट की चिंता को कहें अलविदा

ट्रैवल लोन से करें विदेश यात्रा, बजट की चिंता को कहें अलविदा

 आज के समय में ट्रैवल करना हर किसी को पसंद है। कई लोग पैसों की परेशानी की वजह से ट्रैवल नहीं करते हैं।

85b852fe429f4f17ed1bfd3a6de20a75

अगर आप भी पैसों की कमी की वजह से ट्रैवल नहीं कर पाते हैं तो आपको बता दें कि आप अपने ट्रैवल शौकीन को पूरा करने के लिए ट्रैवल लोन ले सकते हैं। 

bf5646ceff3853bac00babf4df15e7f8

 अगर आप भी अपने दोस्तों या फिर फैमली के साथ बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन पैसों की कमी की वजह से वह प्लान पोस्टपोंड हो रहा है

d0fb5a8164671b822cad5f65281c805c

तो अब आप इसके लिए ट्रैवल लोन ले सकते हैं। यह लोन बाकी लोन की तरह ही होता है। 

1f032d2b0c99fd6a557cbd5f544b28fe

कार खरीदने के लिए जिस तरह आप कार लोन लेते हैं, ठीक उसी तरह आप बाहर घूमने के लिए ट्रैवल लोन ले सकते हैं।

fa95986f2c408098531ca7cc78aee3a4

 प्राइवेट सेक्टर के बैंक से 15 लाख रुपये तक का ट्रैवल लोन ले सकते हैं। 

43b5155bf16f95a48700056bddfb48a4

 इस लोन पर 10.25 फीसदी का ब्याज लगता है। इस लोन को वापस करने के लिए 5 साल तक का समय दिया जाता है

ea3dd47276b865c44d253c028da19a06

 आप यह लोन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में ले सकते हैं।

b7cd75f25c2f6c740360d517a685165d

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।