हम सब ब्रश तो करते हैं, पर फिर भीड़ दांत सफेद नहीं रहते
इन सबको इस्तेमाल करने से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें
सेब के अंदर दांतो को साफ करने और कीटाणुओं को खत्म करने के गुण होते हैं
हल्दी के इस्तेमाल से पीले दांत सफ़ेद किये जा सकता है
अमरुद खाने या अमरुद की टहनी से दातुन करने से दांत साफ़ और सफ़ेद होते हैं
सरसों के तेल में हल्दी मिलाकर दांतो पर रगड़ने के पीलेपन को हटाया जा सकता है
संतरे का छिलका दातुन की तरह प्रयोग किया जा सकता है
बेकिंग सोडा दांतो के पीलेपन को मिटा सकता है पर इसके ज्यादा प्रयोग से एनेमल को नुकसान हो सकता है