गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए इन फलों का सेवन करें शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए इन फलों का सेवन करें शुरू

गर्मी में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए खीरा और खरबूजा खाएं

396c6o6gheat stroke preventions

गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

1. fruit protein source 2025 02 a9cefd7b53ab0890bcb152c9cb38b1b3 2025 02 6ac583f68a83d87a8abf9586e3905101

डिहाइड्रेशन को दूर करने और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हाइड्रेट रखना एक चुनौती बन जाता है।

51c3cf90f412143bca4e30d32c2b3e5e1681460333199603original

डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, फलों एवं हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए।

339 ohzegauulb

पानी की कमी को दूर करने के लिए खीरा का सेवन किया जा सकता है।

navbharat times

खीरे में करीब 95 प्रतिशत में पानी पाया जाता है।

cucumber juice freepik 9

खीरे का जूस बनाकर भी पिया जा सकता है।

5

गर्मियों में संतरा फल का सेवन करना चाहिए, इसमें विटामिन सी पाया जाता है।

images 7

पर्याप्त मात्रा में पानी के साथ ही फाइबर और पोटेशियम भी पाया जाता है।

melon benefits 1712560294

गर्मियों में खरबूजा फल खाना चाहिए, इसमें भरपूर मात्रा में पानी और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स के गुण पाए जाते है।

HONDA और TVS की धूम, HERO का प्रदर्शन रहा फीका,जानें दोपहिया वाहन की बिक्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।