छुट्टियां मनाने के लिए बेस्ट है दार्जिलिंग की ये जगह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छुट्टियां मनाने के लिए बेस्ट है दार्जिलिंग की ये जगह

trip2

भारत में ऐसी कही जगहें हैं, जहां आप घूम सकते हैं. जिसमें से एक है दार्जिलिंग. दार्जिलिंग एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है.

trip3

ये हिल स्टेशन पश्चिम बंगाल की एक पहाड़ी पर है, जो अपनी चाय के बागानों, खूबसूरत नजारों और अद्भुत संस्कृति के लिए जाना जाता है.

trip4

अगर आप कभी दार्जिलिंग घूमने जाएं तो ये जगहें जरूर देख सकते हैं.

trip5

टाइगर हिल- टाइगर हिल दार्जिलिंग की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां से आप कंचनजंगा की चोटी को साफ देख सकते हैं.

trip6

बतासिया लूप- यह एक रेलवे ट्रैक में बड़ी लूप है, जिसमें एक रनिंग टॉय ट्रेन 360 डिग्री पर घूमती है.

trip7

ये दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का एक अनोखा हिस्सा है. यहां से दार्जिलिंग के पूरे शहर और कंचनजंगा की पहाड़ियों का नजारा देखने को मिलता है.

trip8

पीस पगोडा- ये एक जापानी मंदिर है जो दार्जिलिंग शहर के बीच में स्थित है. ये एक शांत जगह है.

trip9

चाय के बागान- दार्जिलिंग अपनी चाय के लिए प्रसिद्ध है. आप यहां कई चाय के बागानों में जाकर चाय बनाने की प्रक्रिया देख सकते हैं और ताजी चाय का स्वाद ले सकते हैं.

trip1

घूम मठ- घूम मठ एक पहाड़ी पर स्थित बौद्ध मठ है, जो 1850 के दशक से है और इसमें मैत्रेय बुद्ध की एक मूर्ति है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।