एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से आज लोग जवान दिखने के लिए पूरी करते हैं
यंग दिखने के लिए लोग ट्रीटमेंट लेते हैं, प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और कई लोग तो इंजेक्शन भी लेते हैं
वहीं, कुछ लोग तो इसका फायदा उठाकर नकली दवाईयां और ब्यूटी का धंधा भी कर करोड़ों रुपने बना रहे हैं
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैसाचुसेट्स में एक 38 वर्षीय महिला ने खुद को नर्स बताकर लोगों को बोटॉक्स के इंजेक्शन लगाने शुरू किए
रिपोर्ट की मानें तो महिला एक स्पा सेंटर चलाती थी तथा चीन और ब्राजील से नकली बोटॉक्स, स्कल्प्ट्रा और जुवेडर्म खरीदती थी
महिला खुद की फर्जी नर्स बताकर ग्राहकों को अब तक 1,631 बोटॉक्स और 1,085 फिलर का इंजेक्शन लगाया है
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला अलीबाबा कंपनी से 50 डॉलर में नकली बोटॉक्स की शीशियां खरीदती थीं
जबकि असली बोटॉक्स की कीमत 650 डॉलर यानी 55 हजार रुयपे प्रति शीशी है
बता दें कि बॉटोक्स का यूज झुर्रियों को कम करने और स्किन टाइट करने के लिए किया जाता है, इससे लोगों की स्किन यंग दिखती हैं
महिला ने लोगों को इंजेक्शन लगाकर अभी तक कुल 4.5 करोड़ रुपये तक की कमाई कर चुकी है