लोगों को जवान बना देता है ये इंजेक्शन! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोगों को जवान बना देता है ये इंजेक्शन!

लोगों को जवान बना देता है ये इंजेक्शन!

pexels cottonbro 5493795

एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से आज लोग जवान दिखने के लिए पूरी करते हैं

pexels cottonbro 7582560

यंग दिखने के लिए लोग ट्रीटमेंट लेते हैं, प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और कई लोग तो इंजेक्शन भी लेते हैं

pexels shvetsa 4586713

वहीं, कुछ लोग तो इसका फायदा उठाकर नकली दवाईयां और ब्यूटी का धंधा भी कर करोड़ों रुपने बना रहे हैं

pexels cottonbro 3952236

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैसाचुसेट्स में एक 38 वर्षीय महिला ने खुद को नर्स बताकर लोगों को बोटॉक्स के इंजेक्शन लगाने शुरू किए

pexels cottonbro 7581578

रिपोर्ट की मानें तो महिला एक स्पा सेंटर चलाती थी तथा चीन और ब्राजील से नकली बोटॉक्स, स्कल्प्ट्रा और जुवेडर्म खरीदती थी

pexels karolina grabowska 4047186 1

महिला खुद की फर्जी नर्स बताकर ग्राहकों को अब तक 1,631 बोटॉक्स और 1,085 फिलर का इंजेक्शन लगाया है

pexels jonathanborba 15688021

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला अलीबाबा कंपनी से 50 डॉलर में नकली बोटॉक्स की शीशियां खरीदती थीं

pexels cottonbro 3952222

जबकि असली बोटॉक्स की कीमत 650 डॉलर यानी 55 हजार रुयपे प्रति शीशी है

pexels karolina grabowska 4047148

बता दें कि बॉटोक्स का यूज झुर्रियों को कम करने और स्किन टाइट करने के लिए किया जाता है, इससे लोगों की स्किन यंग दिखती हैं

pexels karolina grabowska 4047184

महिला ने लोगों को इंजेक्शन लगाकर अभी तक कुल 4.5 करोड़ रुपये तक की कमाई कर चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।