भारत में सबसे मुश्किल परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग की है। इसमें सफल उम्मीदवार IAS, IPS, IRS अधिकारी बनते हैं।
मगर, क्या आप जानते हैं कि कौन-सी यूनिवर्सिटी से सबसे अधिक IAS और IPS निकलते हैं।
ज्यादातर IAS और IPS अधिकारी दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करके पास आउट होते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार 1975 से 2014 तक दिल्ली यूनिवर्सिटी के 4000 पूर्व छात्रों ने सिविल सेवा परीक्षा पास की है।
केवल 2020 की परीक्षा में टॉप-20 में से 5 अभ्यर्थी डीयू से पास आउट थे।
बता दें, डीयू राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र समेत कई कोर्स ऑफर करती है।
अधिकतर IAS अधिकारी डीयू के मिरांडा हाउस, सेंट स्टीफंस, लेडी श्री राम, गार्गी कॉलेज, कमला नेहरू कॉलेज के पूर्व छात्र हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से 2014 से अब तक 1375 छात्र यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुए हैं।
इसके अतिरिक्त IIT कानपुर, IIT खड़गपुर और BHU के भी विद्यार्थी सिविल सेवा में सफल होते हैं।