Brinjal Dishes: बोरिंग बैंगन से बन सकती हैं ये टेस्टी डिशेज, आप भी करें ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Brinjal Dishes: बोरिंग बैंगन से बन सकती हैं ये टेस्टी डिशेज, आप भी करें ट्राई

बैंगन से बनाएं ये टेस्टी डिशेज, जो सबको पसंद आएंगी

Eggplant Stir Fry

बैंगन स्टिर फ्राई

मसालों से सराबोर बैंगन स्टिर फ्राई एक बेहतरीन डिश है

baingan bhaja

बैंगन भाजा

बैंगन को गोल स्लाइस में काटें। इसमें हल्दी, नमक और मसाले डालकर पकाएं

Brinjal Bharta

बैंगन का भर्ता

बैंगन को भूनकर उसका छिलका उतार लें। इसे मैश करें और नमक, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च, धनिया और थोड़ा सा तेल मिलाकर सर्व करें

baingan sambhar

सांबर में बैंगन

सांबर में बैंगन डालकर उसे और भी ज्यादा स्वादिष्ठ बनाया जा सकता है

baingan pakoda

बैंगन का पकौड़ा

बैंगन को स्लाइस में काटें और इसे बेसन के घोल में लपेटकर तले। शाम को चाय के साथ सर्व करें

aloo baingan

आलू बैंगन की सब्जी

आलू बैंगन की सादी सब्जी भी रोटी या पराठे के साथ काफी स्वादिष्ठ लगती है

brinjal nigella

बैंगन की कलौंजी

बैंगन को बीच से काट कर उसमें कलौंजी मसाला भरें और इसे तेल में पकाएं। टेस्टी बैंगन की कलौंजी तैयार है

North Indian Cuisineनॉर्थ इंडिया के फेमस फूड, जरुर करें ट्राई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।