गाना गाने पक्षीयों में सबसे पहला नाम कोयल का आता है, लेकिन कोयल के अलावा भी कई और पक्षी ऐसे है जो गाना गाते हैं
दुनियाभर में कई अनोखे पक्षीयों की प्रजातियां मौजूद हैं, जिनमें से कुछ पक्षी गाना भी गाते हैं
ये जानवर इंसानों की तरह चलने में होते हैं सक्षम
ये पक्षी अपनी मधुर आवाज में सभी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं
1. कॉमन ब्लैकबर्ड
2. वुड थ्रश
3. पीला वार्बलर
4. कॉमन नाइटिंगेल
5. घरेलू गौरैया
6. पश्चिमी मेडोलार्क
Sleeping Tips: रात को अच्छी नींद लाने में मदद करेंगे ये एसेंशियल ऑयल