आमना शरीफ में इस लुक में सेंटर पार्टीशन मैसी पोनीटेल हेयर स्टाइल से एथेनिक लुक को कंप्लीट किया है
ये सरल और खूबसूरत हेयर स्टाइल उनके आउटफिट को बखूबी कॉम्प्लीमेंट कर रहा है
आमना शरीफ का ये हेयर स्टाइल काफी ट्रेंडी है और ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक आजकल हर आउटफिट के साथ खूबसूरत लगता है
आप भी साड़ी और बैकलेस ब्लाउज के साथ इस हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं
आमना शरीफ ने इस लुक में खूबसूरत हैवी बनारसी साड़ी के साथ सेंटर पार्टीशन को फ्लोरल बन से स्टाइलिंग कर लुक को कंप्लीट किया है
इस तरह की हैवी साड़ियों के साथ लो फ्लोरल बन खूबसूरत और आकर्षक लगते हैं
आप भी आमना की तरह लो हेयर बन के साथ रेड रोज या साड़ी के रंग से मैचिंग गुलाब के फूलों को सजा सकती हैं
ये हेयर स्टाइल काफी आसान है और हैवी साड़ी के साथ बखूबी जाता है
आमना शरीफ इस ब्लैक साड़ी लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनका हेयर स्टाइल आउटफिट को बखूबी आकर्षक लुक दे रहा है
हालांकि आजकल सिल्की स्ट्रेट बालों का फैशन जरा कम हो गया है
लेकिन आमना शरीफ की तरह साड़ी के साथ सिल्की स्ट्रेट बालों को सेंटर पार्टीशन के साथ स्टाइल किया जा सकता है
ये सरल सा हेयर स्टाइल आपका समय बचाने के साथ आपको खूबसूरत लुक भी दे सकता है
आमना शरीफ का ये खूबसूरत ब्रेड हेयर स्टाइल आजकल काफी ट्रेंडी है और साड़ी लुक्स के साथ खूब पसंद किया जाता है
आमना ने इस लुक में प्लेन व्हाइट शिफॉन साड़ी के साथ बालों को कर्ल कर सादी ब्रेड में टाई किया है
इस सादी ब्रेड को एलिगेंट लुक देने के लिए आमना ने खूबसूरत लाल गुलाब के साथ हेयर स्टाइल कंप्लीट किया है
आजकल ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न वियर तक अधिकतर आउटफिट्स के साथ मैसी बन हेयर स्टाइल कैरी किया जा रहा है
ये हेयर स्टाइल काफी ट्रेंडी है, जो आपके साड़ी लुक्स को सुपर स्टाइलिश लुक दे सकता है
इस लुक में आमना शरीफ ने स्मोकी आईज के साथ ये खूबसूरत मैसी हेयर बन स्टाइल किया है
आप भी आमना का ये खूबसूरत हेयर स्टाइल साड़ी के साथ जरूर ट्राई कर सकती हैं
ट्रेडिशनल साड़ी में मॉडर्न लुक के लिए लें, Khushi Kapoor से Hair Styling Idea