सर्दियों में वजन घटाने में ये 6 हेल्दी सूप करेंगे आपकी मदद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में वजन घटाने में ये 6 हेल्दी सूप करेंगे आपकी मदद

सर्दियों में वजन घटाने के लिए 6 बेस्ट सूप

soup2

ठंड आते ही ज्यादातर लोगों की फिजिकल एक्टिविटी बिल्कुल खत्म हो जाती हैं, जो उनके मोटापे का कारण बनती हैं।

soup3

आइए जानते हैं उन 7 टेस्टी सूपों के बारे में जो सर्दियों में वजन घटाने में मदद करते हैं।

soup4

एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर होता हैं। अगर आप रोज खाने से पहले एक कटोरी सूप पीएंगे तो ये आपकी भूख को नियंत्रण करेगा साथ ही शरीर में कैलोरी का इनटेक को कम करेगा।

soup5

इस सूप को ज्यादातर लोग वजन कम करने के लिए पीते हैं। सूप में विटामिन और मिनरल की मात्रा अच्छी होती है जो वजन को घटाने में मदद करता है।

soup6

मशरूम में लो कैलोरी, सोडियम और कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो तेजी से वेट लॉस करता हैं। इसमें मौजूद विटामिन और सेलेनियम जैसे पोषक तत्व मेटाबॉलिज्म को अच्छा बनाते हैं।

soup7

यंग जनरेशन के बच्चों को सर्दियों में इस सूप को जरूर पीना चाहिए। इसमें अच्छी मात्रा में लीन प्रोटीन पाया जाता हैं।

soup8

मोटापे से परेशान वेजिटेरियन लोग इस सूप का सेवन कर सकते हैं। यह सूप आपके वजन को घटाने में बेहद मदद करेगा।

soup9

वेजिटेबल सूप बेस्ट प्रोटीन और फाइबर का सोर्स हैं। यह पीने में काफी टेस्टी होता है। रोज सुबह इसे नाश्ते के समय पीना चाहिए।

soup1

चुकंदर शरीर के लिए बहुत अच्छा होता है। इसके सूप को पीने से भूख कंट्रोल होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।