इन बीमारियों का दुनिया में कहीं नहीं है कोई इलाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन बीमारियों का दुनिया में कहीं नहीं है कोई इलाज

इन बीमारियों का दुनिया में कहीं नहीं है कोई इलाज

pexels tima miroshnichenko 6010811

चिकित्सा का क्षेत्र में तेजी से विकसित हो रहा है। वहीं, एआई के बाद तो इसमें विकास की गति और बढ़ गई है

pexels shvets production 8413396

लेकिन इन सभी के बावजूद कुछ ऐसी बीमारियां हैं, जिनका इलाज या तो बहुत मुश्किल है या फिर अभी तक कोई स्थायी इलाज नहीं है

pexels tima miroshnichenko 6011665

इन बीमारियों में कैंसर भी आता है

pexels tima miroshnichenko 9574393

शुरुआत में इसका इलाज करना संभव है, लेकिन स्टेज के बढ़ जाने के बाद इसका इलाज उतना ही मुश्किल हो जाता है

pexels mart production 7089393

इसके अलावा HIV/AIDS का इलाज है लेकिन ये पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है

pexels karolina grabowska 4047186

इसके अलावा अल्जाइमर और अन्य प्रकार के डिमेंशिया का भी कोई पक्का इलाज नहीं है

pexels cottonbro 5722164

मल्टीपल स्क्लेरोसिस एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसका भी कोई इलाज निश्चित नहीं है

pexels cottonbro 7579835

लेकिन कुछ थेरेपी के जरिए लक्षणों में सुधार किया जा सकता है

pexels mikhail nilov 7407061

हंटिंगटन रोग एक अनुवांशिक न्यूरोडीजेनेरेटिव रोग है, इसका भी कोई इलाज फिलहाल नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।