कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तिरा ख़याल भी : प्रसिद्ध शायरा परवीन शाकिर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तिरा ख़याल भी : प्रसिद्ध शायरा परवीन शाकिर

कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तिरा ख़याल भी , दिल को ख़ुशी के साथ साथ

images 30

कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तिरा ख़याल भी

दिल को ख़ुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी

download 17

बात वो आधी रात की रात वो पूरे चाँद की

चाँद भी ऐन चैत का उस पे तिरा जमाल भी

download 16

सब से नज़र बचा के वो मुझ को कुछ ऐसे देखता

एक दफ़ा तो रुक गई गर्दिश-ए-माह-ओ-साल भी

download 15

दिल तो चमक सकेगा क्या फिर भी तराश के देख लें

शीशा-गिरान-ए-शहर के हाथ का ये कमाल भी

download 14

उस को न पा सके थे जब दिल का अजीब हाल था

अब जो पलट के देखिए बात थी कुछ मुहाल भी

download 13

मेरी तलब था एक शख़्स वो जो नहीं मिला तो फिर

हाथ दुआ से यूँ गिरा भूल गया सवाल भी

download 12

उस की सुख़न-तराज़ियाँ मेरे लिए भी ढाल थीं

उस की हँसी में छुप गया अपने ग़मों का हाल भी

download 11

गाह क़रीब-ए-शाह-रग गाह बईद-ए-वहम-ओ-ख़्वाब

उस की रफ़ाक़तों में रात हिज्र भी था विसाल भी

download 15

उस के ही बाज़ुओं में और उस को ही सोचते रहे

जिस्म की ख़्वाहिशों पे थे रूह के और जाल भी

images 31

शाम की ना-समझ हवा पूछ रही है इक पता

मौज-ए-हवा-ए-कू-ए-यार कुछ तो मिरा ख़याल भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।