ये तो हम सब जानते हैं हमारी जिंदगी में किताबों का बड़ा महत्व है।
किताबें हम सबकों जीवन की एक नई दिशा देती है,
जिससे आपका जीवन के कई पहलू सुलझ जाते हैं क्योकि किताबों में नए नए विचार होते हैं।
कई लोगों को तो किताबें पढ़ने का काफी शौक होता है।
कुछ लोगों को महक काफी पसंद कुछ लोग तो उस महक को सूंघना काफी पसंद भी करते हैं।
पुरानी किताबों से भी महक आने का कारण है इनके पेपर में डाले जाना वाला सेल्यूलोज और लिगनिन कैमिकल जो कि एक ऐरोमैटिक ए्ल्कोहॉल हैं।
जब यह कैमिकल ऑक्सीजन के साथ रिएक्ट करते हैं,
इस दौरान पेपर में मौजूद एसिड का ब्रेकडाउन होता है, जिससे महक आनी शुरू हो जाती है