नीम करोली बाबा के मंदिर की ईंटों पर अंकित है इस देवता का नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीम करोली बाबा के मंदिर की ईंटों पर अंकित है इस देवता का नाम

बाबा नीम करोली के दुनियाभर में करोड़ों भक्त हैं, यही वजह है कि कैंची धाम आश्रम में भक्तों

बाबा नीम करोली के दुनियाभर में करोड़ों भक्त हैं, यही वजह है कि कैंची धाम आश्रम में भक्तों की भीड़ होती है, क्या आप जानते हैं कि मंदिर का निर्माण कैसे हुआ?

Mj4

10 सितम्बर 1973 की रात्रि में बाबा नीम करोली ने अपना भौतिक शरीर त्याग दिया था, जिसके बाद उसकी अस्थियों से युक्त कलश को श्री कैंची धाम में स्थापित कर दिया गया था

Mj1

फिर बिना किसी योजना के बाबा के मंदिर का निर्माण कार्य 1974 में शुरू हुआ, उनके सभी भक्तों ने (स्वेच्छा से) सहयोग किया

Mj3

निर्माण कार्य में लगे कारीगरों ने सुबह स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण कर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए तथा “महाराज जी की जय” का नारा लगाते हुए काम शुरू कर दिया

Mj6

जब निर्माण कार्य चल रहा था, तब भी भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ जारी रखा, श्री राम-जय राम जय जय राम गाकर कीर्तन किया, माताओं ने ईंटों पर ‘राम’ नाम लिखकर उन श्रमिकों को दिया

Mj11

फिर आया 15 जून 1976 का दिन, यही वो दिन था जब महाराज जी की मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की गई, बाबा ने स्वयं कैंचीधाम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 15 जून का दिन तय किया था

Mj8

स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व भागवत सप्ताह एवं यज्ञ आदि सम्पन्न हुए, भक्तों ने घण्टा, घड़ियाल, ढोल, शंख आदि की ध्वनि के साथ मंदिर पर कलश स्थापित कर ध्वजारोहण किया

Mj5

तत्पश्चात वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ तथा निर्धारित विधि से प्राण-प्रतिष्ठा एवं पूजन के साथ महाराजजी की मूर्ति स्थापित की गई, इस प्रकार मूर्ति रूप में बाबाजी महाराज श्री कैंची धाम में विराजमान हैं

Mj7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।