आज से भक्तों के लिए खुले केदारनाथ धाम के कपाट, जानें पवित्र धाम का महत्व - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज से भक्तों के लिए खुले केदारनाथ धाम के कपाट, जानें पवित्र धाम का महत्व

केदारनाथ धाम के कपाट खुले, भक्तों की उमड़ी भीड़

Gp7TP1SWwAAosqm

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरूआत हो गई है। आज केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए है।

Gp6bsrGXUAAX3wK

आज सुबह शुभ मुहूर्त पर आर्मी बैंड की धुन के साथ और पूजा-पाठ करके केदारनाथ धाम के कपाट सुबह खोल दिए गए।

Gp4S21gXQAAkoka

केदारनाथ 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग है।

Gp3od41WEAEyVA

माना जाता है कि केदारनाथ धाम के दर्शन करने से पाप से मुक्ति मिलती है।

केदारनाथ धाम में भैरवनाथ जी के भी दर्शन करने चाहिए।

Gp7TP1IXQAAcuvZ

केदारनाथ धाम के कपाट 6 महीने के लिए खोले जाते है।

Gp6Uh8PbkAABdv2

मान्यता है कि कपाट बंद करने पर दीपक जलाया जाता है और 6 महीनें बाद यह दीपक जलता हुआ मिलता है।

Gp2 ByGXQAAN6yF

केदारनाथ धाम उत्तराखंड के जिला रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में स्थित है। गौरीकुंड से ही केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल यात्रा शुरू होती है।

2017 6image 14 10 404151170girl1गर्मी में हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जानें जरूरी उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।