50 प्लस Madhuri Dixit के इन Saree लुक्स से लें फैशन इंस्पिरेशन, लुक दिखेगा ग्लैमरस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

50 प्लस Madhuri Dixit के इन Saree लुक्स से लें फैशन इंस्पिरेशन, लुक दिखेगा ग्लैमरस

481120209184851383950524257460981603903876815n

हाल में माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर मरून कलर की वेलवेट साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, मरून साड़ी के संग उन्होंने गोल्डन कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पेयर अप किया हुआ है

48086059518485138386052425720781303541241500n

वहीं इस साड़ी का बॉर्डर गोल्डन है जबकि प्लेट्स में पिंक कलर की हाफ लुक में नेट लगी हुई है, जिसपर गोल्डन कलर के सितारों का वर्क किया गया है

480655834184851384040524259104773856686681856n

एक्ट्रेस की इस साड़ी को फैशन स्टाइलिस्ट सुक्रिति ग्रोवर ने डिजाइन किया है, साथ में उन्होंने पर्ल और सिल्वर स्टोन नेकपीस और मैचिंग स्टड इयररिंग्स कैरी किए हुए हैं

480855078184851383680524251569429320642595085n

हेयर स्टाइल को उन्होंने लो बन लुक देकर मेकअप को ग्लॉसी टच दिया है, ऐसे में डीवा एक ओवरऑल लुक शानदार लग रहा है

473040680184784972380524251730689172061564216n

माधुरी की तरह ग्लैमरस दिखना है तो आप उनके जैसी साटन फैब्रिक फ्लोरल प्रिंट साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं

472638257184784971750524257829728385628586409n

इसके संग कंट्रास्ट ग्रीन प्लेन ब्लाउज परफेक्ट लुक दे रहा है, 50 प्लस भी ऐसी साड़ी पहनकर स्मार्ट नजर आएंगी

47303352718478497223052425722171225816386510n

व्हाइट बेस साड़ी का ग्रीन बॉर्डर काफी जंच रहा है, इसी से मैचिंग का डीवा ने स्टोन नेकलेस कैरी किया है

473069925184784972110524254573759195497955662n

हेयर स्टाइल को आप भी ओपन रख सकती हैं, साथ में ग्रीन कलर की बिंदी आपको ग्रेसफुल लुक देगी

472135960184768637830524252021887239185769898n 2

आप यदि हर मौके पर रॉयल लुक में नजर आना चाहती हैं तो उसके लिए अभिनेत्री की तरह गोल्डन टिशू साड़ी से आइडिया ले सकती हैं

47219960818476863630052425248325106024536579n

डीवा की रागा गोल्डन टिशू साड़ी हर उम्र की महिलाओं के लिए बेस्ट चॉइस है, इस प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन कलर का जरी वर्क शानदार लग रहा है

472684925184768636690524258983009812804789059n

गोल्डन साड़ी के संग मरून कलर का गोल्डन वर्क कोटी स्टाइल ब्लाउज खूबसरत लग रहा है

4735860241548511302520421651697724498697792nElvish Yadav Net Worth: बेहद लग्जरी है एल्विश यादव की लाइफ, जानें नेटवर्थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।