ठंड में रखें सेहत का ख्याल, चने का साग और बाजरे की रोटी की रेसिपी जानें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ठंड में रखें सेहत का ख्याल, चने का साग और बाजरे की रोटी की रेसिपी जानें

ठंड में रखें सेहत का ख्याल, चने का साग और बाजरे की रोटी की रेसिपी जानें

सर्दियों में चने का साग सेहत के लिहाज से बहुत फायदेमंद माना जाता है

6be0bd7c6b98b5f1a3493e828af02daf

इसे बाजरे या मक्के की रोटी के साथ खाया जाता है, ये खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है

43d11adb4df1604589307080626ac6c6

हमारी प्रकृति में जो भी चीजें खाने पीने की पैदा होती हैं, वो वहां के वातावरण के हिसाब से होती हैं और हम सबके लिए सेहतमंद होती हैं

8735b961029710f1ab8629bd07bbf713

सर्दियों का मौसम Saag का मौसम कहलाता है. इस मौसम में मेथी, बथुआ, चौलाई, पालक, सरसों, कुल्फा और चने का साग आदि

d98dd1f133ceb135b48c876530e1a923

ऐसे में आज हम बात करेंगे चने के साग की. चने का साग (Chana Saag) सिर्फ स्वाद में ही नहीं बल्कि सेहत के लिहाज से भी काफी लाभकारी होता है और सर्दियों में अगर इसका बाजरे की रोटी के साथ सेवन किया जाए तो ये आपके शरीर को गर्माहट देता है

c09acb5431229b2fb56fffdbe7401a7e

 इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और शरीर को फ्लू, सर्दी-जुकाम, खांसी जैसी तमाम समस्याओं से बचाता है

ee343148e883348de10a4b38946f1502

250 ग्राम चने का साग, 10 से 15 लहसुन की कलियां, एक ​इंच अदरक का टुकड़ा, 4 से 5 हरी मिर्च, दो टमाटर, देसी घी दो चम्मच,

8735b961029710f1ab8629bd07bbf713

एक चमचा सरसों का तेल, स्वादानुसार नमक, दो चम्मच बेसन, आधा चम्मच सूखा धनिया, आधा चम्मच मिर्च पाउडर और हींग आवश्यकतानुसार

6d44145c8e505651d7f255a71515268a

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।