इस उपाय से वापस आ जाएंगे अटके हुए पैसे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस उपाय से वापस आ जाएंगे अटके हुए पैसे

इस उपाय से वापस आ जाएंगे अटके हुए पैसे

कई बार हमारा पैसा कहीं अटक जाता है या डूब जाता है। या फिर कई बार हम लोगों को उधारी दे देते हैं

hhdhdfgh

कई बार उधार दिए हुए पैसों का वापस मिलना असंभव हो जाता है

fhd

ऐसे में हम आपको कुछ उपायों के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपका अटका हुआ धन वापस आ जाएगा

pexels nicola barts 7927422

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अक्षत, कौड़ी और तुलसी को धन का प्रतीक माना जाता है

pexels nicola barts 7927429

मान्यता है कि इन तीनों चीजों को संबंध माता लक्ष्मी से होता है

bvbbhhg

ऐसे में आप लाल कपड़े में एक मुट्ठी चावल को बांधकर उस पोटली को पूर्व दिशा में रखें

jfj

ध्यान रहें कि इस पोटली को तब तक न हटाएं जब तक आपके पैसे वापस नहीं आ जाते हैं

hk

इसके अलावा पांच कौड़ियां को पीले धागे में पिरो लें, एक पर्ची में उस व्यक्ति का नाम और पता लिखें जिसने आपके पैसे लिए है

tulsi

इसके अलावा तुलसी को रोजाना जल चढ़ाने और मां लक्ष्मी का प्रतिदिन 11 बार जाप करने से भी अटका हुआ धन वापस मिलता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।