TATA की Safari और हैरियर का STEALTH एडिशन Launch, जानें Price और Features - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TATA की Safari और हैरियर का STEALTH एडिशन Launch, जानें Price और Features

सिर्फ 2700 यूनिट्स में उपलब्ध TATA सफारी और हैरियर का STEALTH एडिशन

GkVJIPUXoAEmgck

TATA मोटर्स की दो प्रमुख SUV सफारी और हैरियर जिन्होंने बाजार में अपनी अलग पहचान बना रखी है। इन दोनों गाड़ियों को लोग काफी पंसद करते है।

Ghf5vyLWwAAkmK9

अब कंपनी ने सफारी के 27 साल पूरे होने पर दोनों गाड़ियों के STEALTH ADDITITON को लॉन्च कर दिया है।

Gh0CtLcbAAArcsk

यह एडिशन लिमिटेड होगा क्योंकि कंपनी ने इस एडिशन में सिर्फ 2700 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।

दोनो गाड़ियों में ब्लैक कलर की मैट फिनिशिंग दी गई है साथ ही ALLOY WHEEL और कई ELEMENT भी ब्लैक कलर में दिए गए है।

फीचर की बात करें तो 12.3 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, वेटिंलेटिड सीटें, ADAS LEVEL 2, पार्वड टेलगेट जैसे फीचर दिए गए है।

GkVJIPYXMAAlj5V

इंजन की बात करें तो दोनों गाड़ियों के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि इन गाड़ियों में 2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है।

Gh0CtLcbAAArcsk

कीमत की बात करें तो सफारी STEALTH ADDITITON की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 25.74 लाख रुपये है

वहीं हैरियर STEALTH ADDITITON की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 25.09 लाख रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।