सोनाक्षी सिन्हा ने रेड कलर का अनारकली सूट कैरी किया है, जिसमें गोल्डन धागों से मिरर वर्क किया गया है
एक्ट्रेस ने साथ में मैचिंग दुपट्टा लिया है, जिसके किनारों को भी मिरर वर्क से तैयार किया गया है
एक्ट्रेस ने माथे पर बिंदी, झुमके और लेयर नेकपीस के साथ गोल्डन स्लीपर से लुक कंप्लीट किया है
सोनाक्षी सिन्हा का ये रेड कलर का अंगरखा स्टाइल सूट भी कमाल का लग रहा है, उन्होंने सिंपल लेस वर्क वाला सूट कैरी किया है, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा और स्कर्ट पेयर किया है
एक्ट्रेस ने गोल्डन जूती, ईयररिंग और हाथों में रिंग्स के साथ लुक को फिनिशिंग टच दिया है
शादी के बाद अगर कोई फंक्शन अटेंड करना है और उसके लिए सूट डिजाइन तलाश कर रही हैं तो सोनाक्षी के इस सूट लुक से आइडिया लें
एक्ट्रेस ने हैवी गोटा-पट्टी वर्क फ्रॉक सूट कैरी किया है, उन्होंने बालों को सिंपल स्ट्रेट रखा है और मिनिमम ज्वेलरी लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है
न्यूली वेड्स गर्ल्स अपनी वार्डरोब में सोनाक्षी सिन्हा की तरह फ्लायर अनारकली सूट भी एड कर सकती हैं
एक्ट्रेस के सूट में चूड़ीदार स्लीव्स हैं और गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है, दबंग गर्ल ने चांद बालियां पहनी हैं और मैचिंग पोटली कैरी की है
शादी के बाद सिंपल सोबर और आरामदायक लुक चाहिए तो सोनाक्षी के इन दो सूट लुक से आइडिया ले सकती हैं
एक फोटो में उन्होंने वी नेक काफ्तान सूट कैरी किया है तो वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने सिंपल फैब्रिक का काफ्तान सूट पहना है
निकाह सेरेमनी में जमेगा रंग, पाकिस्तानी एक्ट्रेस दुरेफिशां सलीम से लें सूट के आइडिया