शिखर धवन ने मनाया 39वां जन्मदिन, 'गब्बर' निकनेम का राज़ खुला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिखर धवन ने मनाया 39वां जन्मदिन, ‘गब्बर’ निकनेम का राज़ खुला

344615

आज शिखर धवन अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे है।

347430

सभी फॉर्मेट को मिला दे तो शिखर ने भारत के लिए कुल 269 मैच खेलें और कुल 10867 रन बनाए है।

349666

शिखर भारत के 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम के हिस्सा भी थे।

349915

शिखर धवन ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

350342

2010 में डेब्यू करने वाले शिखर ने भारत के लिए 5 आईसीसी ईवेंट्स में खेला।

357539

आईसीसी ईवेंट्स में शानदार बल्लेबाजी करने वाले धवन को बाद में मिस्टर आईसीसी के नाम से भी पुकारा जाने लगा।

357812

आईपीएल में शिखर धवन का रिकॉर्ड कमाल का है।

359344

शिखर ने आईपीएल में 222 मैच खेले है इस दौरान उन्होंने 6769 रन भी बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।