आज शिखर धवन अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे है।
सभी फॉर्मेट को मिला दे तो शिखर ने भारत के लिए कुल 269 मैच खेलें और कुल 10867 रन बनाए है।
शिखर भारत के 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम के हिस्सा भी थे।
शिखर धवन ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
2010 में डेब्यू करने वाले शिखर ने भारत के लिए 5 आईसीसी ईवेंट्स में खेला।
आईसीसी ईवेंट्स में शानदार बल्लेबाजी करने वाले धवन को बाद में मिस्टर आईसीसी के नाम से भी पुकारा जाने लगा।
आईपीएल में शिखर धवन का रिकॉर्ड कमाल का है।
शिखर ने आईपीएल में 222 मैच खेले है इस दौरान उन्होंने 6769 रन भी बनाए।