1. होली के रंग, खुशियों की उमंग,
लेकर आया है ये प्यार भरा संग।
गुलाल से रंगे चेहरे, मीठी गुजिया का स्वाद,
होली की मस्ती में, हर दिल रहे आबाद
Happy Holi
2. होली के रंगों में घुली है प्यार की मिठास,
अपनों के साथ मनाओ ये त्योहार है खास।
Happy Holi
Holi के रंग में रंगा जोधपुर, बाजारों में गुलाल और पिचकारी की धूम
3. गुलाल से सजे चेहरे और मस्ती का है आलम,
हर दिल में हो खुशियों का संगम।
होली की शुभकामनाएं
4. रंगों से भरी पिचकारी और अपनों का साथ,
होली के इस त्योहार में आए खुशियों की बारात
Happy Holi
5. रंग के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो,आपका संसार
होली की शुभकामनाएं
6. लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
शुभ हो आपको होली का त्योहार
7. पिचकारी की धार, गुलाल की हो बौछार
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्योहार
8. गुजिया की तरह मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से…
हैप्पी होली 2025!
9. कान्हा की पिचकारी,राधा का रंग
आओ प्यार के रंग से रंग दें ये दुनिया सारी
इस रंग का न है कोई जात-पात, न ही कोई बोली.
होली की ढेरों बधाई!
10. अपनों से अपनों को मिलाती है होली
खुशियों के रंग लाती है होली
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली।
होली पर केमिकल वाले रंगों से करें बचाव, हो सकती हैं ये समस्याएं