Reliance Jio ने Elon Musk के SpaceX के साथ जोड़ी बना ली है, जिसके बाद माना जा रहा की Starlink सर्विसेज को अब भारत में लाया जाएगा।
बता दें कि Starlink एक सेटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है, जो काफी दिनों से भारत में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है।
हाल ही में Airtel ने भी Starlink के साथ अपनी पार्टनरशिप का एलान कर दिया है,
लेकिन अभी काफी सारी भारतीय अथॉरिटीज की अनुमति लेनी बाकी है,अनुमति के बाद ही Starlink को भारत में लाया जाएगा।
Reliance ने बताया कि कंपनी Starlink के डिवाइस, हार्डवेयर और इंस्टॉलेशन में मदद करेगा, इसके लिए वह Jio प्लेटफार्म की मदद भी लेगा।
जिससे रिटेल और ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध करवाया जाएगा, Airtel ने बताया की उन्होंने SpaceX के साथ पार्टनरशिप की है.
जिसकी बाद भारतीय इंटरनेट सोर्स को बहुत ही जल्द Starlink द्वारा हाई स्पीड इंटरनेट सर्विसेज मिलेंगी।
लेकीन अभी SpaceX को भारतीय लइसेंस लेना बाकी है और भारतीय अथॉरिटीज के अप्रूवल के बाद Starlink को भारत में लाया जाएगा।
एलॉन मस्क ने डिलीट किया Tesla और Space X का फेसबुक पेज