Reliance Jio और Starlink की साझेदारी से हाई स्पीड इंटरनेट में क्रांति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Reliance Jio और Starlink की साझेदारी से हाई स्पीड इंटरनेट में क्रांति

Reliance Jio ने Elon Musk के SpaceX के साथ जोड़ी बना ली है, जिसके बाद माना जा रहा की Starlink सर्विसेज को अब भारत में लाया जाएगा।

reliance jio q3 preview pat likely to rise 16 yoy arpu seen at rs 204

 बता दें कि Starlink एक सेटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है, जो काफी दिनों से भारत में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है।

images 6

हाल ही में Airtel ने भी Starlink के साथ अपनी पार्टनरशिप का एलान कर दिया है, 

 लेकिन अभी काफी सारी भारतीय अथॉरिटीज की अनुमति लेनी बाकी है,अनुमति के बाद ही Starlink को भारत में लाया जाएगा।

Reliance ने बताया कि कंपनी Starlink के डिवाइस, हार्डवेयर और इंस्टॉलेशन में मदद करेगा, इसके लिए वह Jio प्लेटफार्म की मदद भी लेगा।

elon musk starlink satellites

जिससे रिटेल और ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध करवाया जाएगा, Airtel ने बताया की उन्होंने SpaceX के साथ पार्टनरशिप की है.

Starlink Mission 47926144123

 जिसकी बाद भारतीय इंटरनेट सोर्स को बहुत ही जल्द Starlink द्वारा हाई स्पीड इंटरनेट सर्विसेज मिलेंगी।

https cloudfront us east 2 images arcpublishing com reuters M6MMXFKAHNKFFJOQX7Y3KNVL3I

लेकीन अभी SpaceX को भारतीय लइसेंस लेना बाकी है और भारतीय अथॉरिटीज के अप्रूवल के बाद Starlink को भारत में लाया जाएगा।

एलॉन मस्क ने डिलीट किया Tesla और Space X का फेसबुक पेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।