Rajasthan Tourism : सर्दियों में राजस्थान के ये शहर जरूर घूमनें जाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rajasthan Tourism : सर्दियों में राजस्थान के ये शहर जरूर घूमनें जाएं

Rajasthan Tourism : सर्दियों में राजस्थान के ये शहर जरूर घूमनें जाएं

pexels jaya 1141355861 26922877

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आपका कहीं घूमने का मन है तो हम आपके लिए राजस्थान की कुछ जगहें लेकर आए हैं। यहां आप फैमिली या फ्रैंड्स के साथ जा सकते हैं

pexels stijn dijkstra 1306815 15828320

राजस्थान अपनी शानदार वास्तुकला और शाही विरासत के लिए जाना जाता है। नवंबर और दिसंबर का मौसम यहां घूमने जाने के लिए बेस्ट होता है

pexels domenicobertazzo 28494456

जयपुर

गुलाबी सिटी यानी जयपुर में घूमने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। यहां घूमने के लिए की जगहें है, कई खूबसूरत किले हैं

pexels vincent ma janssen 3123971

आप यहां जल महल, नाहरगढ़ किला, गलताजी मंदिर, आमेर का किला, हवा महल, ईश्वर लैट, कनक वृंदावन और संभर झील आदि जगह जा सकते हैं

udaipur 1

उदयपुर

झीलों के शहर उदयपुर की बात ही अलग है। अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ ये शहर अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए जाना जाता है

pexels stijn dijkstra 1306815 15534234

यहां आप लेक पैलेस, उदयपुर सिटी पैलेस, जय मंदिर, सज्जनगढ़ मानसून पैलेस, फतेहसागर झील, पिछोला झील व बागोर की हवेली आदि जगह जा सकते हैं

pexels adarsh184 12080704

माउंट आबू

राजस्थान का माउंट आबू बहुत ही खूबसूरत जगह है। यहां आप नक्की झील, टॉड रॉक, माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य, अचलगढ़ किला, पीस पार्क जा सकते हैं

pexels orlovamaria 4947416

इसके अलावा आप यहां रघुनाथ मंदिर, अधर देवी मंदिर और गौमुख मंदिर दर्शन के लिए भी जा सकते हैं

pexels anjali paarol 59228898 29400426

जैसलमेर

गोल्डन सिटी जैसलमेर नवंबर और दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट जगह है। आप यहां सैम सैंड ड्यून्स, डेजर्ट नेशनल पार्क, गदिसर लेक जा सकते हैं

pexels a rc 622155260 17374447

इसके अलावा आप जैसलमेर में सलीम सिंह की हवेली, पटवों की हवेली, व्यास छतरी और गाड़ी सागर झील भी घूमने जा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।