Qayem Chandpuri Poetry: दिल छू लेंगे क़ाएम चांदपुरी के ये बेहतरीन शेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Qayem Chandpuri Poetry: दिल छू लेंगे क़ाएम चांदपुरी के ये बेहतरीन शेर

शायरी की दुनिया में क़ाएम चांदपुरी की अनमोल धरोहर

क़िस्मत तो देख टूटी है जा कर कहां कमंद
कुछ दूर अपने हाथ से जब बाम रह गया

दुनिया में हम रहे तो कई दिन प इस तरह
दुश्मन के घर में जैसे कोई मेहमाँ रहे

pexels ravikant 1715161

कोई दिन आगे भी ज़ाहिद अजब ज़माना था
हर इक मोहल्ले की मस्जिद शराब-ख़ाना था

दिल पा के उस की ज़ुल्फ़ में आराम रह गया
दरवेश जिस जगह कि हुई शाम रह गया

book

टुकड़े कई इक दिल के मैं आपस में सिए हैं
फिर सुब्ह तलक रोने के अस्बाब किए हैं

ग़ैर से मिलना तुम्हारा सुन के गो हम चुप रहे
पर सुना होगा कि तुम को इक जहाँ ने क्या कहा

मैं किन आंखों से ये देखूं कि साया साथ हो तेरे
मुझे चलने दे आगे या टुक उस को पेशतर ले जा

writing

कब मैं कहता हूं कि तेरा मैं गुनहगार न था
लेकिन इतनी तो उक़ूबत का सज़ा-वार न था

Mahashivratri Bhogमहाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को लगाएं इन चीजों का भोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।