होली पर केमिकल भरे रंगों से स्किन डैमेज का खतरा रहता है। ऐसे में होली खेलते समय स्किन का ध्यान रखना काफी जरुरी होता है
यहां पर कुछ टिप्स बताए गए हैं जिनकी मदद से आप होली के रंगों से अपनी स्किन को बचा सकती है
होली खेलने से पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह मॉइस्चराइज़ करें। आप नारियल का तेल लगा सकते हैं
चूंकि होली बाहर धूप में ही खेली जाती है तो अपने फेस पर सनस्क्रीन जरुर लगाएं
स्किन के साथ बाल भी डैमेज हो सकते हैं इसलिए बालों में पहले से तेल लगाकर रखें
होली का रंग निकालते समय माइल्ड क्लीन्ज़र का इस्तेमाल ही करें। ज्यादा केमिकल वाले क्लीन्ज़र स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं
रंगों को हटाने के लिए स्किन को ज्यादा रगड़े न, बल्कि सॉफ्ट हाथों से रंग निकालने की कोशिश करें
नहाने के बाद स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज़ करें