Pre & Post-Holi Skincare: होली के रंगों से कैसे बचाएं अपनी स्किन, यहां से लें जरुरी Tips - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pre & Post-Holi Skincare: होली के रंगों से कैसे बचाएं अपनी स्किन, यहां से लें जरुरी Tips

होली के रंगों से पहले और बाद में स्किन की देखभाल कैसे करें

Holi Skincare 1

होली पर केमिकल भरे रंगों से स्किन डैमेज का खतरा रहता है। ऐसे में होली खेलते समय स्किन का ध्यान रखना काफी जरुरी होता है

Holi Skincare 2

यहां पर कुछ टिप्स बताए गए हैं जिनकी मदद से आप होली के रंगों से अपनी स्किन को बचा सकती है

Holi Skincare 4

होली खेलने से पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह मॉइस्चराइज़ करें। आप नारियल का तेल लगा सकते हैं

Holi Skincare 5

चूंकि होली बाहर धूप में ही खेली जाती है तो अपने फेस पर सनस्क्रीन जरुर लगाएं

Holi Skincare 6

स्किन के साथ बाल भी डैमेज हो सकते हैं इसलिए बालों में पहले से तेल लगाकर रखें

mild cleanser

होली का रंग निकालते समय माइल्ड क्लीन्ज़र का इस्तेमाल ही करें। ज्यादा केमिकल वाले क्लीन्ज़र स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं

mild cleanser2

रंगों को हटाने के लिए स्किन को ज्यादा रगड़े न, बल्कि सॉफ्ट हाथों से रंग निकालने की कोशिश करें

Moisturize

नहाने के बाद स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज़ करें

Nalanda University 2बिहार की अनमोल विरासत हैं यह जगहें, एक बार जरुर जाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।