बायलेटरल Pneumonia से जूझ रहे हैं Pope Francis, आखिर क्या है यह बीमारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बायलेटरल Pneumonia से जूझ रहे हैं Pope Francis, आखिर क्या है यह बीमारी

पोप फ्रांसिस को बायलेटरल निमोनिया, क्या है इसके प्रभाव

pope

कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ़्रांसिस की हालत नाजुक बताई जा रही है। पोप बायलेटरल निमोनिया नाम के भयानक बीमारी से जूझ रहे हैं। इसे आसान भाषा में डबल निमोनिया कहा जाता है

आइए जानते हैं कि क्या है बीमारी और इसके लक्षण

यह एक संक्रमण है जो दोनों फेफड़ों में फैलता है। इससे वायु थैलियों (एयर सैक्स) में सूजन आ जाती है और इसमें मवाद भर सकती है

इसकी वजह से कफ के साथ खांसी, बुखार, ठंड लगना, शरीर में दर्द और सांस लेने में कठिनाई हो सकती है

pexels cdc library 3992943

यह बीमारी बैक्टीरिया, वायरस और फंगी जैसे सूक्ष्मजीव के कारण होती है

मेडिकल जानकारों की माने तो 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को इस बीमारी का खतरा ज्यादा रहता है

pexels cottonbro 4113971

उम्र के अलावा इस बीमारी के दूसरे कारण भी हो सकते हैं जैसे पिछले संक्रमणों से फेफड़ों को हुआ नुकसान, फेफड़े से जुड़ी बीमारी, कमज़ोर इम्यून सिस्टम, धूम्रपान

pexels shkrabaanthony 5214997

अगर आपको इस बीमारी का कोई लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

Famous Temples in Indiaये हैं भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिर, एक बार जरुर करें दर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।