दुनिया में जितनी आबादी बाकी धर्म को मानने वाले लोगों की है उतनी ही बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों की भी है
बौद्ध धर्म आबादी और इसे मानने वालों के हिसाब से यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा धर्म है। दुनिया में लगभग 50.6 करोड़ बौद्ध हैं, जो विश्व की कुल जनसंख्या का लगभग 6.6% हैं
Travel Ideas: मार्च के महीने में घूमने लायक 8 Low Budget Destinations
छठी से चौथी शताब्दी ईसापूर्व बौद्ध धर्म की उत्पत्ति भारत में हुई थी और धीरे-धीरे ये धर्म भारत से ही दुनियाभर में फैल गया। आइए जानते हैं कि कौन से देशों में सबसे ज्यादा बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं
पहले नंबर पर है चीन जहां बौद्ध आबादी लगभग 25.47 करोड़ है
दूसरे नंबर पर है थाईलैंड जहां बौद्ध आबादी लगभग 6.61 करोड़ है
तीसरे नंबर पर है जापान जहां बौद्ध आबादी लगभग 4.14 है
चौथे नंबर पर है म्यांमार जहां बौद्ध आबादी लगभग 4.14 है
पांचवें नंबर पर है वियतनाम जहां बौद्ध आबादी लगभग 1.56 करोड़ है