विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है पपीता फल, जानें इसके गुण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है पपीता फल, जानें इसके गुण

पपीता: स्वादिष्ट फल जो स्वास्थ्य के लिए है फायदेमंद

पपीता फल स्वादिष्ट और स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी माना जाता है।

papaya16293741141728458644512

पपीते में विटामिन, खनिज, और एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते है।

imageITG 1735899607482

पपीता फल में पपैन नामक एंजाइम होता है, जो प्रोटीन को पचाने में मदद करता है।

papaya

पपीता को वजन कम करने में सहायक माना जाता है।

papaya1554276579

पपीता कम कैलोरी वाला फल है, जिसमें फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

Papita f scaled

पपीता विटामिन सी की आवश्यकता को पूरा करने में मदद करता है।

Fresh fruit sweet papaya header

पपीता त्वचा और बालों की सुंदरता बढ़ाने में भी मददगार साबित होता है। इसमें विटामिन ए, सी और ई के साथ-साथ बीटा-कैरोटीन पाया जाता है।

173434768451566

पपीते में पोटैशियम, फाइबर, और एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते है। यह कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करते हैं। 

air india 7301619435046अप्रैल 2024 से मार्च 2025 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 1,657.1 लाख रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।