Operation Sindoor के तहत आज पहलगाम हमले का बदला भारतीय वायुसेना ने ले लिया है।
पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को एयरसट्राइक के जरिए ध्वस्त कर दिया गया है।
एयरसट्राइक में राफेल, हैमर और SCALP मिसाइल का प्रयोग किया गया।
इन शक्तिशाली लड़ाकू विमानों और मिसाइल ने अचूक निशाना साध के आतंकियों की कमर तोड़ दी।
SCALP मिसाइल को France और UK द्वारा बनाया गया है।
1300 KG वजन की SCALP मिसाइल की लंबाई 5.1 मीटर है।
शक्तिशाली SCALP मिसाइल की स्पीड 1050 प्रति किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
SCALP मिसाइल एक क्रूज मिसाइल है जो हवा से जमीन पर सटीक निशाना लगाने में संभव है।
Operation Sindoor: Rafale ने पाकिस्तान में दागी SCALP Missile, जानें खासियतें