OnePlus ने 13 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन को पेश कर दिया है।
इस सीरीज में OnePlus 13 और OnePlus 13R स्मार्टफोन को किया लॉन्च।
OnePlus ने ग्राहकों को 180 दिनों की FREE REPLACEMENT का प्लान दिया है।
OnePlus 13 और OnePlus 13R स्मार्टफोन में शानदार लुक के साथ कई खास फीचर दिए गए है।
OnePlus 13 मॉडल में दमदार प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite दिया गया है।
स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर के साथ ही 6000MAH की पावरफुल बैटरी दी गई है।
स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 100W का वायर्ड चार्जर दिया गया है।
OnePlus 13 OXYGEN OS 15 दिया गया है यह ANDROID 15 पर आधारित है
OnePlus 13 की कीमत 69,999 हजार से 84,999 तक है।
OnePlus 13R की कीमत 42,999 से 46,999 तक है।