NOTHING 3A: 4 मार्च को होगा लॉन्च, स्मार्ट फीचर और बैंक ऑफर मिलने की उम्मीद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NOTHING 3A: 4 मार्च को होगा लॉन्च, स्मार्ट फीचर और बैंक ऑफर मिलने की उम्मीद

NOTHING 3A: 25-27 हजार की रेंज में, 4 मार्च को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च

1722419434 4741

स्मार्टफोन कंपनी निर्माता NOTHING नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है।

GiijkXwXkAAMmzw

 कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा करते हुए कहा है कि 4 मार्च 2025 को NOTHING 3A सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

 माना जा रहा है कि स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्पले दिया जाएगा

GikHIg6W8AA3Tn5

प्रोसेसर की बात करें तो SNAPDRAGON 7 दिया जा सकता है।

Giaj2eaIAA4SO9

NOTHING 3A में कैमरा कंट्रोल, फिंगर प्रिंट सेंसर और बड़ी बैटरी दी जा सकती है।

GjXDOWKWEAAqI2Q

माना जा रहा है कि कंपनी 25 हजार से 27 हजार तक स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतार सकती है।

GiIcjJoXIAAAdPY

कंपनी ने कहा है कि भारतीय बाजार में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए NOTHING 3 A सीरीज को लॉन्च किया जाएगा।

Gfn3t2bXwAATX6a

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट में NOTHING 3 A को खरीदने पर बैंक ऑफर मिलने की भी संभावना है।

जानिए, मधुमेह के इलाज में माइटोकॉन्ड्रिया कैसे महत्वपूर्ण हो सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।