लाहौल-स्पीति में बर्फबारी से आम जनजीवन प्रभावित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लाहौल-स्पीति में बर्फबारी से आम जनजीवन प्रभावित

लाहौल-स्पीति में बर्फबारी से आम जनजीवन प्रभावित

राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते 319 सडक़ें पूरी तरह से बंद पड़ी हैं। शनिवार को भी इन मार्गों को खोला नहीं जा सका है जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

unnamed

 प्रदेश का जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति शेष क्षेत्रों से पूरी तरह से कट गया है जिसे जोडऩे वाला नेशनल हाइवे भी बंद पड़ा है।

19 02 2024 snowfall in himachal 23656602 173051435

 लाहौल और स्पीति में बर्फ की मोटी परत जम गई है, जिससे क्षेत्र में तापमान में गिरावट जारी है, जिससे गुरुवार को क्षेत्र में ठंड का दौर जारी है।

9d03f6aab25b56846271a63afe556964dd1ef

राज्य में बर्फबारी के कारण बिजली के ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हैं। इनकी वजह से काफी ज्यादा दिक्कत लोगों को सहन करनी पड़ रही है। बताया जाता है कि कुल 332 ट्रांसफार्मर ठप्प चल रहे हैं। 

snowfall himachal 1641277791

 चंबा में 142, किन्नौर मेें 92, कुल्लू में 4, लाहौल.स्पीति में 20, मंडी में 46, शिमला में 15 और सोलन में 12 डीटीआर ठप्प पड़े हैं।

202212image2143048970234snowfall

इनको दुरूस्त करने का काम बिजली बोर्ड कर रहा है। एक निवासी ने सर्दियों की चुनौतियों का वर्णन करते हुए कहा, “शाम बेहद ठंडी होती है, जबकि सुबह धूप खिली रहती है, लेकिन फिर भी ठंड होती है। 

23 04 2024 himachal snow 23702410 7484357

 यहां जीवन कठिन है, और हमें गर्म रहने के लिए कई परतों के कपड़े पहनने पड़ते हैं।

imdredalertonheavysnowfallrainstorminhimachalpradeshweather1708336318

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।