राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते 319 सडक़ें पूरी तरह से बंद पड़ी हैं। शनिवार को भी इन मार्गों को खोला नहीं जा सका है जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
प्रदेश का जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति शेष क्षेत्रों से पूरी तरह से कट गया है जिसे जोडऩे वाला नेशनल हाइवे भी बंद पड़ा है।
लाहौल और स्पीति में बर्फ की मोटी परत जम गई है, जिससे क्षेत्र में तापमान में गिरावट जारी है, जिससे गुरुवार को क्षेत्र में ठंड का दौर जारी है।
राज्य में बर्फबारी के कारण बिजली के ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हैं। इनकी वजह से काफी ज्यादा दिक्कत लोगों को सहन करनी पड़ रही है। बताया जाता है कि कुल 332 ट्रांसफार्मर ठप्प चल रहे हैं।
चंबा में 142, किन्नौर मेें 92, कुल्लू में 4, लाहौल.स्पीति में 20, मंडी में 46, शिमला में 15 और सोलन में 12 डीटीआर ठप्प पड़े हैं।
इनको दुरूस्त करने का काम बिजली बोर्ड कर रहा है। एक निवासी ने सर्दियों की चुनौतियों का वर्णन करते हुए कहा, “शाम बेहद ठंडी होती है, जबकि सुबह धूप खिली रहती है, लेकिन फिर भी ठंड होती है।
यहां जीवन कठिन है, और हमें गर्म रहने के लिए कई परतों के कपड़े पहनने पड़ते हैं।